Saturday, 30 December 2017

एक कदम बदलाव की ओर

"अगर सरकार ने हैलमेट अभियान शरू किया है तो उसमे थोड़ा सा सुधार करे। जैसे किसी व्यक्ति के पास हैलमेट नहीं है तो पुलिस उसका चालान करती है उसके बजाय पुलिस वाले उस व्यक्ति को उसी समय हैलमेट दे और हैलमेट के पैसे ले लें। उससे उसके पास हैलमेट भी हो जायेगा अगर उसे दूसरी बार फिर बिना हैलमेट पकड़ा गया तब फिर से उसे हैलमेट दे इससे वह व्यक्ति हैलमेट लगाने के लिये मजबूर हो जाएगा और भ्रष्टाचार कम होगा।
इसी प्रकार अगर बीमा न हो तो चालान की बजाय तुरंत बीमा करवा दे
इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहें और इस अभियान के लिये समर्थन जुटाएँ
आपका थोड़ा सा साथ इस अभियान मे एक छोटी सी पहल होगी ||

  • "शुरुआत" एक कदम बदलाव की ओर..


इस पोस्ट को शेयर करें अगर आप सहमत हैं... -👆👆👍👍👍😎😎😎

Friday, 29 December 2017

Happy new year 2018

नये साल की सभी दोस्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं
आप सभी हमेशा मुस्कराते रहे यही ईश्वर से प्राथना हैं ।
 इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
👉👉👉👉
👇🏻👇🏻👇🏻

क्यों न बढ़ें महिला अपराध

क्यों न बढ़ें महिला अपराध...
वैसे तो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए बहुतेरे कारण नेता, अभिनेता, पुलिस अफसर, गिनाते ही रहते हैं और उस पर आए दिन लंबी चौड़ी बहस भी होती रहती है। महिलाओं के प्रति कुंठित होती मानसिकता के पीछे फैशन को ही बताया जाता है, लेकिन एक ओर कारण बहुत छोटा और लालच से भरा हुआ ज्यादा नजर आता है। शहर की सड़कों पर भटकने और अपने काम के कारण नजरें दौड़ाने की आदत के चलते मैंने पिछले कुछ सालों से शहर में एक बड़ा बदलाव देखा है। ये बदलाव है शहर के लगभग सभी मार्केटों में मौजूद होजयरी की दुकानों पर लगे बूतों पर। पहले इन बूतों पर नई डिजाइन के कपड़े ही शोकेस में लगे रहते थे। लेकिन अब इन पर महिलाओं के अंत:वस्त्र लगाकर उसे शोपीस के तौर पर दुकानों के बाहर टांगा जाता हैं। ये सड़क पर राह चलते हुए भी आराम से दिखते हैं। इन पर जिस तरह के महिलाओं के अंत:वस्त्र टंगे होते हैं वो किसी भी संस्कारी व्यक्ति को अपनी नजरें नीची करने पर मजबूर कर दे। नितांत निजी जीवन का हिस्से वाले इन कपड़ों की खुली नुमाइश शहर में की जाती है। जिस तरह से ये नुमाईश होती है वो पुरूषों को उतेजित करने वाली ज्यादा होती है। इन्हें सड़क पर निहारते चलने वाले मनचले, बाजार में खरीदारी करने वाली महिलाओं पर इन्हें देख फब्तियां कसते चलते हैं। इस हालात से एक महिला को गुजरते हुए, मैं खुद अपनी आंखों से देख चुका हूं। वो बजाजखाना चौक के पास की गली में कुछ सामान नजरें उठाकर देख रही थी उसी समय पास से गुजर रहे मनचलों ने उस पर एक बेहद गंदा कमेंट किया जो सार्वजनिक तौर पर लिखना मुनासिब नहीं है। खुद को गुनाहगार समझ आत्मकुंठित वो महिला तुरन्त गर्दन नीचे कर तेज कदमो से चली गई। कोई भी संस्कारी परिवार यदि इन दुकानों के सामने से गुजरे तो उसकी नजरें रसातल में धंसी होती है, क्योंकि वो अपने आप में खुद को उस राह को चुनने के लिए कोस रहा होता है। लेकिन इस मानसिक गंदगी को फैलाने वालों को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आता है। वो लोग भी कहीं गायब हैं जिन्होने कभी एक अंडरवियर कंपनी के पोस्टर को इसलिए फाडा था क्योंकि उसमें महिला के घुटने दिखाए गए थे। संस्कृति और संस्कारों को खुद की धरोहर मानने वाले इंदौर शहर में महिलाएं सरेराह शर्मसार होती रहती है। लेकिन शहरवासी चुप बैठे हैं..शहर में छोटी-छोटी बातों पर धारा 144 लागू हो जाती है। कचरा फेंकने से लेकर थूंकने पर 500 रुपए का जुर्माना यहां लगता है। शराब के डिस्प्ले लगाना, गुटखा-पाउच के डिस्प्ले, लगाना यहां पर गैरकानूनी है, दुकानें सील हो जाती हैं। लेकिन शहर की 11 लाख आबादी (महिलाओं) को बेहद असहज करने के इस काम पर सब मौन रहते हैं। इंदौर में मौजूद 50 लाख आंखों में इसको लेकर कोई शरम मुझे नजर नहीं आती है.. आखिर क्यों कोई इसका विरोध क्यों नहीं करता?

   दीपक कुलमोदिया

Tuesday, 26 December 2017

Ssc-gd-constable-recruitment 2017

  • जैसा कि दोस्तो आपको पता है SSC GD 2017 Notification अभी तक घोषित नहीं हुआ है ! जबकि SSC ऑफिसियल कैलेंडर के मुताबिक एसएससी जीडी नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2017 को घोषित कर दिया जाना चाहिए था! जैसे ही नोटिफिकेशन घोषित होगा हम आपको यहां सूचित कर देंगे! 
  • Ssc GD 2018 january ko Aa sakti hain 

  • Total SSC GD Vacancy:- 57000 Post

  • पुरुष-44267 पद
  • महिला-12733 पद
  • SSC GD Eligibility Criteria 2017

  • SSC GD 2017 Educational Qualification: Minimum 10th Class/Matriculation pass required for SSC GD recruitment 2017.

  • Age Limit: Minimum age limit is 18 years & Maximum Age limit is 23 years old.

  • Salary in SSC GD Bharti 2017: In SSC GD Constable vacancy 2017, you can get a gross salary of Rs 20,200/- with Rs.2000/- Grade Pay.

  • Application Fee: Application fee for SSC GD General & OBC candidates Rs. 50/-.No fee for SC, ST, PWD & Female candidates.

Payment Method: Net Banking/Debit Card/SBI Challan Form
  

कौन कौन से चरण होंगे भर्ती परीक्षा के:-

फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
लिखित परीक्षा ( Written Exam )
मेडिकल परीक्षा ( Medical Exam )
Physical Standard:-

Height:-

170 Cms for Male
157 For Female
Chest only For Male:- 

Unexpected:- 81 Cms ( बिना फुलाए )
Expanded:- 85Cms ( फुलाने के बाद )


SSC GD Recruitment से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हो।

अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज का सबसे बड़ा पोल ।

भाइयों-बहनों आप सभी को नमस्कार, जय जगदीश।
अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज का सबसे बड़ा पोल।
अभी तक कितने गोत्र के सामाजिक बन्धु समाज के आधिकारिक पेज से जुड़े है।
कृपया अपना अपना गोत्र कमेंट बॉक्स में जरूर लिखियेगा ।
ताकि पता चल सके कि कितने गोत्र हमारे सम्पर्क में है।

  • अपने गोत्र के साथ कुलदेवता कहा है उस गांव, शहर का नाम भी अवश्य दे, जिसने लिख दिया है वो edit कर सकते है, हो सके तो फ़ोटो भी उपलब्ध करवाए।।

ताकि हम सबको पता चल सके कि कहा कहा पर किस जगह पर किस किस के देवता हैं । तथा सब अपनी अपनी गोत्र आवश्यक लिखे ।। जय जगदीश । 

‎चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज राष्ट्रीय महाधिवेशन


चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन 7 जनवरी 2018 को अर्जुन बरोदा (ए बी रोड पर डकाच्या व क्षिप्रा के बीच) पर आयोजित होने जा रहा है, सभी समाजजन से आग्रह है कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महाधिवेशन की तैयारी के लिए सहयोग करें व समाज की उन्नति में भागीदार बनें। जय जगदीश।

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति

बरसाने में एक संत किशोरी जी का बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन करने जाते राधा रानी के महल में। बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी किशोरी ...