Saturday, 30 December 2017

एक कदम बदलाव की ओर

"अगर सरकार ने हैलमेट अभियान शरू किया है तो उसमे थोड़ा सा सुधार करे। जैसे किसी व्यक्ति के पास हैलमेट नहीं है तो पुलिस उसका चालान करती है उसके बजाय पुलिस वाले उस व्यक्ति को उसी समय हैलमेट दे और हैलमेट के पैसे ले लें। उससे उसके पास हैलमेट भी हो जायेगा अगर उसे दूसरी बार फिर बिना हैलमेट पकड़ा गया तब फिर से उसे हैलमेट दे इससे वह व्यक्ति हैलमेट लगाने के लिये मजबूर हो जाएगा और भ्रष्टाचार कम होगा।
इसी प्रकार अगर बीमा न हो तो चालान की बजाय तुरंत बीमा करवा दे
इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहें और इस अभियान के लिये समर्थन जुटाएँ
आपका थोड़ा सा साथ इस अभियान मे एक छोटी सी पहल होगी ||

  • "शुरुआत" एक कदम बदलाव की ओर..


इस पोस्ट को शेयर करें अगर आप सहमत हैं... -👆👆👍👍👍😎😎😎

No comments:

Post a Comment

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति

बरसाने में एक संत किशोरी जी का बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन करने जाते राधा रानी के महल में। बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी किशोरी ...