Tuesday, 26 December 2017

अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज का सबसे बड़ा पोल ।

भाइयों-बहनों आप सभी को नमस्कार, जय जगदीश।
अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज का सबसे बड़ा पोल।
अभी तक कितने गोत्र के सामाजिक बन्धु समाज के आधिकारिक पेज से जुड़े है।
कृपया अपना अपना गोत्र कमेंट बॉक्स में जरूर लिखियेगा ।
ताकि पता चल सके कि कितने गोत्र हमारे सम्पर्क में है।

  • अपने गोत्र के साथ कुलदेवता कहा है उस गांव, शहर का नाम भी अवश्य दे, जिसने लिख दिया है वो edit कर सकते है, हो सके तो फ़ोटो भी उपलब्ध करवाए।।

ताकि हम सबको पता चल सके कि कहा कहा पर किस जगह पर किस किस के देवता हैं । तथा सब अपनी अपनी गोत्र आवश्यक लिखे ।। जय जगदीश । 

6 comments:

  1. अखिलेश पटेल केलिया गोत्र कुलदेवी माँ पदमा वती कुलदेव भेरू महाराज ग्राम कमलसरा राजगढ़ सारंगपुर

    ReplyDelete

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति

बरसाने में एक संत किशोरी जी का बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन करने जाते राधा रानी के महल में। बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी किशोरी ...