Wednesday, 10 January 2018

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति



बरसाने में एक संत किशोरी जी का
बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन
करने जाते राधा रानी के महल में।
बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी
किशोरी जी के चरणों में उन संत की।
.
एक बार उन्होंने देखा की भक्त राधा
रानी को बरसाने मन्दिर में पोशाक
अर्पित कर रहे थे...
.
तो उन महात्मा जी के मन में भाव
आया की मैंने आज तक किशोरी जी
को कुछ भी नहीं चढ़ाया...
.
और लोग आ रहे है तो कोई फूल चढ़ाता
है , कोई भोग लगाता है , कोई
पोशाक पहनाता है और मैंने कुछ भी
नही दिया, अरे मै कैसा भगत हूँ ।
.
तो उन महात्मा जी ने उसी दिन
निश्चय कर लिया की मै अपने हाथो
से बनाकर राधा रानी को सूंदर सी
एक पोशाक पहनाऊंगा...
.
ये सोचकर उसी दिन से वो महात्मा
जी तैयारी में लग गए और बहुत प्यारी
सुंदर सी एक पोशाक बनाई,
.
पोशाक तैयार होने में एक महीना
लगा। कपड़ा लेकर आयें,अपने हाथो से
गोटा लगाया और बहुत प्यारी
पोशाक बनाई।
.
सूंदर सी पोशाक जब तैयार हो गई तो
वो पोशाक अब लेकर ऊपर किशोरी
जी के चरणों में अर्पित करने जा रहा
थे।
.

अब बरसाने की तो सीढिया है
काफी ऊची तो वो महात्मा जी
उपर चढ़कर जा रहे है तो देखियें कैसे
कृपा करती है वो हमारी राधा
रानी।
.
आधी सीढियों तक ही पहुँचें होंगे
महात्मा जी की तभी बरसाने की
एक छोटी सी लड़की उस महात्मा
जी को बोलती है की बाबा ये कहा
ले जा रहे हो आप ? आपके हाथ में ये
क्या है ?
.
वो महात्मा जी बोले की लाली ये मै
किशोरी जी के लिए पोशाक बना
के उनको पहनाने के लिए ले जारयो हूँ
बृज भाषा में जबाब दिया।
.
वो लड़की बोली अरे बाबा राधा
रानी पे तो बहोत सारी पोशाक है
तो तू ये मोकू देदे ना ...
.
तो महात्मा जी बोले की बेटी तोकू
मै दूसरी बाजार से दिलवा दूंगा ये तो
मै अपने हाथ से बनाकर राधा रानी के
लिये लेकर जारयो हूँ तोकू ओर दिलवा
दूँगो।
.
लेकिन उस छोटी सी बालिका ने उस
महात्मा का दुपट्टा पकड़ लिया ...
.
बाबा ये मोकू देदे पर सन्त भी जिद
करने लगे की दूसरी दिलवाऊंगा ये
नहीं दूंगा लेकिन वो बच्ची भी इतनी
तेज थी... की संत के हाथ से छुड़ाकर
पोशाक ले भागी,
.
अब महात्मा जी बहुत दुखी हो गए ,
बूढ़े महात्मा जी अब कहाँ ढूंढे उसको
तो वही सीढियो पर बैठकर रोने लगे
...
.
जब कई संत मंदिर से निकले तो पूछा
महाराज क्यों रो रहे हो ? तो सारी
बात बताई की जैसे-तैसे तो बुढ़ापे में
इतना परिश्रम करके ये पोशाक
बनाकर लाया राधा रानी को
पहनाता पर वासे पहले ही एक छोटी
सी लाली लेकर भाग गई तो क्या करु
मै अब ?
.
वो बाकी संत बोले अरे अब गई तो गई
कोई बात नहीं अब कब तक रोते रहोगे
चलो ऊपर दर्शन कर लो।
.
रोना बन्द हुआ लेकिन मन ख़राब था
क्योंकि कामना पूरी नहीं हुई तो
अनमने मन से राधा रानी का दर्शन
करने संत जा रहे थे ...
.
और मन में ये ही सोच रहे है की मुझे
लगता है की किशोरी जी की इच्छा
नहीं थी , शायद राधा रानी मेरे
हाथो से बनी पोशाक पहनना ही
नहीं चाहती थी, ऐसा सोचकर बड़े
दुःखी होकर जा रहे है।
.
और अब जाकर अंदर खड़े हुए दर्शन खुलने
का समय हुआ और जैसे ही श्री जी का
दर्शन खुला, पट खुले तो वो महात्मा
क्या देख रहें है की ...
.
जो पोशाक वो बालिका लेकर
भागी थी वो ही पोशाक पहनकर
मेरी राधा रानी बैठी हुई है, उसी
वस्त्र को धारण करके किशोरी जी
बैठी है।
.
ये देखते ही महात्मा की आँखों से आँसू
बहने लगे और महात्मा बोले की..
किशोरी जी मै तो आपको देने ही
ला रहा था लेकिन आपसे इतना भी
सब्र नहीं हुआ मेरे से छीनकर भागी
आप तो।
.
किशोरी जी ने कहा की बाबा ये
केवल वस्त्र नहीं, ये केवल पोशाक नहीं
है या में तेरो प्रेम छुपो भयो है और प्रेम
को पाने के लिए तो दौड़ना ही
पड़ता है, भागना ही पड़ता है।
.
ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम
प्रतीमूर्ति, प्रेम की अद्भुत परिभाषा
है।।
.
मेरी राधे....
मेरो मन गिरवी पड़ो, बिहारी जू के
पास..
प्रेम ब्याज इतनो बड़ो, मोहे छुटन की
नहीं आस..
जय जय श्री राधे ....

Saturday, 6 January 2018

इंदौर में हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस हादसे ने हम सब को देहल दिया



इंदौर में हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस हादसे ने हम सब को देहल दिया, पर सवाल ये हे की कैसे सुनिश्चित हो की आगे से ये नहीं होगा? 

  • निवेदन हे इस पोस्ट को शेयर करें, और एक महत्वपूर्ण सुझाव को आवश्यक अथॉरिटी तक पहुँचाया जा सके....! 
  • होता क्या हे, की सुबह बस सीधी चालू की जाती हे और बच्चों को लेने चली जाती हे, वहा से आने के बाद क्लीनर उसमे झाड़ू लगा देता हे और दोबारा स्कूल छूटने पर बच्चों को घर छोड़कर स्कूल में गाडी खड़ी कर दी जाती हे। ये स्कूल गाड़ियों की वास्तविक प्रक्रिया हे, ड्राईवर सिर्फ डीजल चेक करता हे बाकी चीजों से कोई मतलब नहीं, और अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हे, जो इस बात पर ख़त्म हो जाते हे की अब क्या कर सकते हे हम....! अब क्या कर सकते हे हम प्रश्न का जवाब कभी नहीं ढुंढा गया..! सरकार मुवाबजे देने का ऐलान कर देती हे और समय से साथ सब भूल जाते हे...! कुछ सुझाव हे इस "खाती समाज सेवा फाउंडेशन" संस्था के, अगर जिन पर अमल किया जाये तो हो सकता हे ऐसे हादसे ना हो। 







  • 1. स्कूल में बहुत सी बसें होती हे, किन्तु किसी भी बस का दैनिक फिटनेस टेस्ट नहीं किया जाता...! अगर ऐसी व्यवस्था हो की स्कूल बस का प्रातः बच्चों को लेने जाने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा (कोई मेकेनिक गाडी के ब्रेक, स्टेरिंग, सुरक्षा सिस्टम, इंडीगेटर, लाइट, इंजन की बेसिक आदि) का परिक्षण करे जिस में सिर्फ 10 मिनट या कम एक गाडी के लिए लगते हे, तो vehicle fitness की संतुष्टी इंदौर जैसे हादसे को दोबारा कभी नहीं होने देगी, इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए। 
  • 2. गाडी की गति 40 km/h (जो की इस से पहले हम ने 80 की भी देखि हे) सख्त नियम के साथ लागू की जानी चाहिए। 
  • 3. बस के केबिन में डिवाइडर होना चाहिए और आगे की और बच्चों का बैठना प्रतिबंधित किया जाना चाहिए (बहुत सी बसों में हम ने देखा हे, ड्राईवर के और उसके आसपास का क्षेत्र एक केबिन जैसा होता हे) अगर केबिन हुआ और उसमे बच्चों के बैठने पर रोक लगे तो, निश्चित ही दुर्घटना की स्तथि में जान के जोखिम कम होंगे (जितनी भी फ़ोटो हम से सोशल मीडिया पर देखि, बस में नोटिस करने वाली बात हे, केबिन चकना चूर हो गया, और बच्चे केबिन में अवश्य बैठे होंगे) 
  • 4. जहा स्कूल बस रुके, ठण्ड और कोहरे की स्तथि हो तो क्लीनर/ कंडक्टर बस के पीछे जाकर एक छड़ी सी होती हे जिसमे लाल लाइट होता हे, वो चालू करे, आम दिनों में बस के आसपास जब बच्चे उतार रहे तो उसे चालु कर इंडिकेशन दे, या इस ताराह का कुछ। 
  • 5. केबिन का वो हिस्सा जो बच्चों की और होगा, उसपर सॉफ्ट मटेरियल (गद्दा) हो, ताकि एक्सीडेंट की परिस्थिति में सर पे गंभीर चोट ना आये। 6
  • . एक टीम हो, जो समय समय पर स्कूलों के वाहन की फिटनेस चेक कराती रहे। उपरोक्त सुझाओं में प्रथान सुझाव वाली प्रक्रिया पहले से चली आती तो स्टेरिंग फेल नहीं होती (जैसा की इस घटना के बारे में बताया जा रहा हे)। कोई भी दिक्कत वाहन में एक दम से नहीं होती, कुछ indignation जरूर मिलाता हे, उसे अनदेखा कर दिया जाए तो दुर्घटना का कारण बन जाता हे। आप अपने सुझाव कमेंट में डाले, ताकि जब ये पोस्ट किसी अथॉरिटी के संपर्क में आवे तो हो सकता हे आप का कमेंट स्वरुप सुझाव मददगार हो। 


  • कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करे।

Friday, 5 January 2018

राष्ट्रीय महाधिवेशन 7 जनवरी 2018






बंधुओ जय जगदीश , जैसा की आप सभी को पता हे की समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन 7 जनवरी 2018 रविवार को अर्जुन बरोदा (ए बी रोड पर डकाच्या व क्षिप्रा के बीच) पर आयोजित होने जा रहा है समाजजन से आग्रह है कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समाज की उन्नति में भागीदार बनें। इस उपलक्ष्य में  आप सभी से अनुरोध एवं निवेदन हे की इसको सफल बनाने के लिए कुछ जरुरी बाते याद दिलाना चाहता हु ताकि किसी को असुविधा ना हो।







१. बहुत से गांवो से बंधू मोटर सायकिल (BIKE) रैली से अधिवेशन पहुचेंगे तो आप सभी हेलमेट जरूर पहने और ट्रैफिक नियमो का पालन करे।
२.जो भी बंधू चार पहिया वाहन(बस या कार) से आएंगे वो निचे दिए गए बैनर का स्टीकर या फ्लेक्स या महाधिवेशन लिखवाए अपनी गाडी पर लगाए ताकि आपको टोल या सिटी या रस्ते में पर असुविधा न हो।
३. अधिवेशन स्थल पर पुलिस प्रशासन और सिक्योरिटी गार्ड को सहयोग करे और पार्किंग स्थल पर ही गाडी पार्क करे।
४. अधिवेशन स्थल पर अनुशाशन में रहे और व्यस्था में सहयोग करे उसे बिगाड़े नहीं।
५. कल १२ बजे कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्त्ता या वोलेंटियर बैठक राखी गयी हे जो भी स्वजातीय बंधु सेवा एवं सहयोग के लिए जिम्मेदारी लेना चाहता है कल १२ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचे
एक बार फिर आप सभी क  राष्ट्रीय महाधिवेशन में  स्वागत वंदन अभिनन्दन एवं  बहुत बहुत धन्यवाद
आयोजक  - अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज
जय जगदीश

Thursday, 4 January 2018

ज्ञान मंथन

.

  • *📖 हमारे चार वेद है।*

1] ऋग्वेद
2] सामवेद
3] अथर्ववेद
4] यजुर्वेद
*************************************
*📜 कुल 6 शास्त्र है।*
1] वेदांग
2] सांख्य
3] निरूक्त
4] व्याकरण
5] योग
6] छंद
*************************************
*⛲ हमारी 7 नदियां।*
1] गंगा
2] यमुना
3] गोदावरी
4] सरस्वती
5] नर्मदा
6] सिंधु
7] कावेरी
*************************************
*📚 हमारे 18 पुराण।*
1] मत्स्य पुराण
2] मार्कण्डेय पुराण
3] भविष्य पुराण
4] भगवत पुराण
5] ब्रह्मांड पुराण
6] ब्रह्मवैवर्त पुराण
7] ब्रह्म पुराण
8] वामन पुराण
9] वराह पुराण
10] विष्णु पुराण
11] वायु पुराण
12] अग्नि पुराण
13] नारद पुराण
14] पद्म पुराण
15] लिंग पुराण
16] गरुड़ पुराण
17] कूर्म पुराण
18] स्कंद पुराण
*************************************
*🍚 पंचामृत।*
1] दूध
2] दहीं
3] घी
4] मध
5] साकर
***********************
*🌌 पंचतत्व।*
1] पृथ्वी
2] जल
3] तेज
4] वायु
5] आकाश
***********************
*☘ तीन गुण।*
1] सत्व्
2] रज्
3] तम्
**********************
*🌀 तीन दोष।*
1] वात्
2] पित्त्
3] कफ
***********************
*🌁 तीन लोक।*
1] आकाश लोक
2] मृत्यु लोक
3] पाताल लोक
***********************
*🌊 सात महासागर।*
1] क्षीरसागर
2] दधिसागर
3] घृतसागर
4] मथानसागर
5] मधुसागर
6] मदिरासागर
7] लवणसागर
***********************
*🌅 सात द्वीप।*
1] जम्बू द्वीप
2] पलक्ष द्वीप
3] कुश द्वीप
4] पुष्कर द्वीप
5] शंकर द्वीप
6] कांच द्वीप
7] शालमाली द्वीप
***********************
*🗿 तीन देव।*
 1] ब्रह्मा
 2] विष्णु
 3] महेश
***********************
*🐋🐄🐍 तीन जीव।*
1] जलचर
2] नभचर
3] थलचर
***********************
*👴👨👦👳 चार वर्ण।*
1] ब्राह्मण
2] क्षत्रिय
3] वैश्य
4] शूद्र
***********************
*🚩 चार फल (पुरुषार्थ)।*
1] धर्म
2] अर्थ
3] काम
4] मोक्ष
***********************
*👺 चार शत्रु।*
1] काम
2] क्रोध 
3] मोह
4] लोभ
***********************
*🏡 चार आश्रम।*
1] ब्रह्मचर्य
2] गृहस्थ
3] वानप्रस्थ
4] संन्यास
***********************
*💎 अष्टधातु।*
1] सोना
2] चांदी
3] तांबु
4] लोह
5] सीसु
6] कांस्य
7] पित्तल
8] रांगु
***********************
*👥 पंचदेव।*
1] ब्रह्मा
2] विष्णु
3] महेश
4] गणेश
5] सूर्य
***********************
*👁 चौदह रत्न।*
1] अमृत
2] अैरावत हाथी
3] कल्पवृक्ष
4] कौस्तुभ मणी
5] उच्चै:श्रवा अश्व
6] पांचजन्य शंख
7] चंद्रमा
8] धनुष
9] कामधेनु गाय
10] धनवंतरी
11] रंभा अप्सरा
12] लक्ष्मी माताजी 
13] वारुणी
14] वृष
***********************
*🌹🙏🏻  नवधा भक्ति।*
1] श्रवण
2] कीर्तन
3] स्मरण
4] पादसेवन
5] अर्चना
6] वंदना
7] मित्र
8] दास्य
9] आत्मनिवेदन
*********************
*🌍 चौदह भुवन।*
1] तल
2] अतल
3] वितल
4] सुतल
5] रसातल
6] पाताल
7] भुवलोक
8] भुलोक
9] स्वर्ग
10] मृत्युलोक
11] यमलोक
12] वरुणलोक
13] सत्यलोक
14] ब्रह्मलोक.

🗡⚔⚔🗡🕉💞🔯🔔🚩

*( और यह धार्मिक माहिती अपने बच्चों को बताओं अने दूसरों को भेजीए )*

Wednesday, 3 January 2018

हृदयाघात तथा गर्म पानी पीना

हृदयाघात तथा गर्म पानी पीना




यह भोजन के बाद गर्म पानी पीने के बारे में ही नहीं हृदयाघात के बारे में भी एक अच्छा लेख है। चीनी और जापानी अपने भोजन के बाद गर्म चाय पीते हैं, ठंडा पानी नहीं। अब हमें भी उनकी यह आदत अपना लेनी चाहिए। जो लोग भोजन के बाद ठंडा पानी पीना पसन्द करते हैं यह लेख उनके लिए ही है। 

भोजन के साथ कोई ठंडा पेय या पानी पीना बहुत हानिकारक है क्योंकि ठंडा पानी आपके भोजन के तैलीय पदार्थों को जो आपने अभी अभी खाये हैं ठोस रूप में बदल देता है। इससे पाचन बहुत धीमा हो जाता है। जब यह अम्ल के साथ क्रिया करता है तो यह टूट जाता है और जल्दी ही यह ठोस भोजन से भी अधिक तेज़ी से आँतों द्वारा सोख लिया जाता है। यह आँतों में एकत्र हो जाता है। फिर जल्दी ही यह चरबी में बदल जाता है और कैंसर के पैदा होने का कारण बनता है। 

इसलिए सबसे अच्छा यह है कि भोजन के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी पिया जाये। एक गिलास गुनगुना पानी सोने से ठीक पहले भी पीना चाहिए। इससे खून के थक्के नहीं बनेंगे और आप हृदयाघात से बचे रहेंगे। 

यदि इस संदेश को पढ़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति इसे १० लोगों को भेज दे, तो वह कम से कम एक जान बचा सकता है। 
इसको ज्यादा से ज़्यादा शेयर करे

जनता को जागरूक करें

आप टोल प्लाजा पे पर्ची कटवाते हो तो वो पूछता है कि एक साइड की दू या दोनों साइड की
तो मित्रों मैं आपको बता दूं की आप उन्हें कहें कि पर्ची 12 घण्टे की दो
ना कि डबल या सिंगल साइड
अगर आप 12 घंटे में वापस आ सकते हो तो आपको कोई टोल नही लगेगा
पर्ची पर भी समय लिखा होता है

जानकारी के अभाव में हम लोगों से टोल प्लाजा वाले चोर बाजारी करके हर रोज लाखों रुपया हज़म कर रहे है

आप सबसे मेरी दरखास्त है कि इस सन्देश को सब लोगों के पास पहुंचाए ओर जनता को जागरूक करें

धन्यवाद


Tuesday, 2 January 2018

खाती समाज का इतिहास || History of Our chandravanshi khati samaj ||


  • Khati smaj ki kuch jankari aap is video me dekh sakte hain

कर्नाटक प्रिजन्स डिपार्टमेंट KPD Jobs Recruitment


KPD (कर्नाटक प्रिजन्स डिपार्टमेंट) ने जेलर एवं वार्डर पदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |

Karnataka Prisons Department Recruitment for Jailor & Warder

शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / स्नातक डिग्री + कन्नड़ भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं
रिक्त पदों की संख्या - 1102 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. जेलर (Jailor)
2. वार्डर (Warder)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 28-12-2017
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 09-01-2018 को शाम 06:00 PM तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 11-01-2018
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 09-01-2018 के अनुसार 20-26 (General Merit) / 28 (2A/2B/3A/3B/SC/ST/Cat-I) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट, एन्ड्योरेंस टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट और वायवा-वायस में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 17,650-32,000 /- रुपये
पोस्ट 2 - 11,600-21,000 /- रुपये
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 250 (General Merit/2A/2B/3A/3B) / 100 (SC/ST/Cat-I) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है |
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
नोट - KPD Karnataka Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए यहाँ क्लिक करें http://kpdonline.co.in/

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति

बरसाने में एक संत किशोरी जी का बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन करने जाते राधा रानी के महल में। बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी किशोरी ...