Friday, 5 January 2018

राष्ट्रीय महाधिवेशन 7 जनवरी 2018






बंधुओ जय जगदीश , जैसा की आप सभी को पता हे की समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन 7 जनवरी 2018 रविवार को अर्जुन बरोदा (ए बी रोड पर डकाच्या व क्षिप्रा के बीच) पर आयोजित होने जा रहा है समाजजन से आग्रह है कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समाज की उन्नति में भागीदार बनें। इस उपलक्ष्य में  आप सभी से अनुरोध एवं निवेदन हे की इसको सफल बनाने के लिए कुछ जरुरी बाते याद दिलाना चाहता हु ताकि किसी को असुविधा ना हो।







१. बहुत से गांवो से बंधू मोटर सायकिल (BIKE) रैली से अधिवेशन पहुचेंगे तो आप सभी हेलमेट जरूर पहने और ट्रैफिक नियमो का पालन करे।
२.जो भी बंधू चार पहिया वाहन(बस या कार) से आएंगे वो निचे दिए गए बैनर का स्टीकर या फ्लेक्स या महाधिवेशन लिखवाए अपनी गाडी पर लगाए ताकि आपको टोल या सिटी या रस्ते में पर असुविधा न हो।
३. अधिवेशन स्थल पर पुलिस प्रशासन और सिक्योरिटी गार्ड को सहयोग करे और पार्किंग स्थल पर ही गाडी पार्क करे।
४. अधिवेशन स्थल पर अनुशाशन में रहे और व्यस्था में सहयोग करे उसे बिगाड़े नहीं।
५. कल १२ बजे कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्त्ता या वोलेंटियर बैठक राखी गयी हे जो भी स्वजातीय बंधु सेवा एवं सहयोग के लिए जिम्मेदारी लेना चाहता है कल १२ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचे
एक बार फिर आप सभी क  राष्ट्रीय महाधिवेशन में  स्वागत वंदन अभिनन्दन एवं  बहुत बहुत धन्यवाद
आयोजक  - अखिल भारतीय चन्द्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज
जय जगदीश

No comments:

Post a Comment

ऐसी है हमारी राधा रानी प्रेम प्रतीमूर्ति

बरसाने में एक संत किशोरी जी का बहुत भजन करते थे और रोज ऊपर दर्शन करने जाते राधा रानी के महल में। बड़ी निष्ठा ,बड़ी श्रद्धा थी किशोरी ...